Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडयूक्रेन से वापस घर लौटा एमबीबीएस का छात्र, परिजनों में खुशी की...

यूक्रेन से वापस घर लौटा एमबीबीएस का छात्र, परिजनों में खुशी की लहर

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों का वापस वतन की ओर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार रात तक प्रदेश के 10 छात्र सुरक्षित लौट आये है। वहीं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहें हल्द्वानी पहुंचे जिले के पहले छात्र विजय सिंह चौहान को देख घरवाले बेहद खुश है। वहीं मां गीता चौहान ने बेटे को तिलक लगाकर और दही मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

विजय की मां गीता चौहान का कहना है कि जिस तरह से उनका बेटा लौटा है, उसी तरह सभी बच्चे अपने घर सुरक्षित लौट आए यही भगवान से प्रार्थना है।

विजय यूक्रेन के उत्तर पश्चिम में इवानो शहर में स्थित Ivano-Frankivsk नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहें है। विजय सिंह चौहान ने बताया कि यूक्रेन में हालात बहुत खराब है। माइनस डिग्री तापमान के बीच कई छात्रों को ठंड के बीच रात गुजारनी पड़ रही है। हर तरफ बमबारी और गोलीबारी का शोर है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें