गैरसैण-बछुवाबाण मोटर मार्ग में एक सड़क हादसा हो गया। यहां बाइक के खाई में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। वही अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बछुवाबाण निवासी हेमंत सिंह पुत्र सुरेन्द सिंह और ओजस्विन बछुवाबाण से कण्डारीखोड जा रहे थे। की तभी बछुवावान से आठ किलोमीटर दूर बाइक करीब 40 मीटर खाई में जा गिरी। जिसमें 12 साल के ओजस्विन की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हेमंत को सीएचसी चौखुटिया से हायर सेंटर भेज दिया है