देहरादून जिले के मसूरी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से खाई में गिरी बाप-बेटी का रेस्क्यू किया।
इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने निजी कार से मसूरी उप जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर पहुंची। जहां पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा मसूरी-देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप हुआ। स्कूटी करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी।
जानकारी के अनुसार 48 साल के नवीन भट्ट पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल भट्ट निवासी भट्ट टोल मसूरी अपनी 14 साल की बेटी तनीषा भट्ट के साथ स्कूटी पर पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर मसूरी की तरफ को जा रहें थे तभी अचानक से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और स्कूटी समेत बाप-बेटी करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों को खाई से निकाला। इस दौरान दोनों को मसूरी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता नवीन भट्ट की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।