उत्तराखंड: केदारनाथ धाम पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, बाबा के दर्शन कर हुए गदगद! लोगों संग खिचवाई सेल्फी

ख़बर शेयर करें :-
रुद्रप्रयाग। हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार आज केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। प्रात: बालीवुड अभिनेता ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी/ केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेता को बाबा केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा रूद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता ने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन कर वह अभिभूत हैं।