चार अप्रैल को रामपुर रोड में हुई कार दुर्घटना में घायल युवती की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि दुर्घटना वाले दिन ही युवती के माता-पिता की मौत हो चुकी थी। अब एक हफ्ते के अंदर बेटी की मौत और परिवार में तीसरी मौत से परिजन सदमे में हैं।
बता दें कि खेड़ा रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर निवासी जहूर अहमद (50 वर्ष) पुत्र हबीब कबाड़ कारोबारी थे। बीते दिन चार अप्रैल को वह पत्नी राशिदा और 24 वर्षीय बेटी निदा को लेकर नैनीताल निवासी भाई के घर जा रहे थे। तभी अचानक से उनकी कार बेलबाबा से पहले बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में जहूर व राशिदा की मौत हो गई थी।
वहीं निदा को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर परिजनों ने उसे नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के बीच रविवार को निदा की मौत हो गई। भोटियापड़ाव चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।