प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार सड़कों के लिए 3633.20 लाख की धनराशि स्वीकृत

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत भीमताल, धारी व ओखलकांडा ब्लाकोें की कुल चार सडकों हेतु 3633.20 लाख की धनराशि स्वीकृत
    अधिशासी अभियंता लोनिवि भवाली मोहन तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड भीमताल में भुजियाघाट-सुर्यागांव तल्ला मोटर मार्ग लम्बाई 4.8 किमी हेतु 380.44 लाख रूपये, धारी में कालापाताल-सलिया कोट मोटर मार्ग लम्बाई 7.40 किमी हेतु 571.52 लाख, ओखलकांडा में पतलोट-पश्यागांव मोटर मार्ग लम्बाई 9.25 किमी हेतु 756.16 लाख तथा विकास खण्ड ओखलकांडा में छीड़ाखान अधौडा-अमजड मोटर मार्ग 24.65 किमी हेतु 1925.08 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। 

  

Gunjan Mehra