उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखंड आना शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दौरान वह गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे। साथ ही राहुल गांधी हर की पैड़ी में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शनिवार को किच्छा पहुंचेंगे। जहां वह किच्छा में किसानों की एक सभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद राहुल गांधी हरिद्वार पहुंचकर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा सेंटर में एक वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगे। बता दें की राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी की यह पहली रैली हैं, इससे पहले देहरादून में प्रियंका गांधी घोषणा पत्र जारी करने पहुंची थी।