सावधान ! फिर बढ़ने लगे राज्य में कोरोना के मामले , जानिए आज कितने पॉजिटिव

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड में संक्रमण दर में तेजी आई है। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर फिर से 4.21 प्रतिशत पहुंच गई है। शनिवार को प्रदेश में 54 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 23 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोविड काल को 833 दिन बीत गए हैं। 19 से 25 जून तक प्रदेश की संक्रमण दर 2 प्रतिशत से ज्यादा रही।

प्रदेश में फिर से संक्रमण दर चार प्रतिशत से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के भीतर 1228 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 54 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 29, हरिद्वार में 11, उत्तरकाशी में पांच, नैनीताल में तीन, अल्मोड़ा में दो, चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी में एक-एक संक्रमित मिला है।

Gunjan Mehra