डोईवाला। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखण्ड दौरे पर हैं। उन्होंने स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्याय के दीक्षा समारोह में शिरकत की। इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षा समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेडिकल के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की। शनिवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे राजनाथ सिंह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति विजय धस्माना भी मंच पर मौजूद रहे।
बड़ी खबरः उत्तराखण्ड पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह! स्वामी राम हिमालयन विवि के दीक्षा समारोह में की शिरकत, सीएम धामी ने किया भव्य स्वागत
