देहरादून। उत्तराखंड शासन से आज की सबसे बड़ी खबर। सोमवार को जनप्रतिनिधियों और जन सामान्य की समस्याओं का होगा निस्तारण अपने कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे अधिकारी शासन ने जारी किया आदेश।
शासन ने सचिवालय में सभी अधिकारियों को सोमवार के दिन जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य को जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए समय देने के निर्देश जारी किए गए हैं। सोमवार को अवकाश की स्थिति को छोड़कर सभी अधिकारी गण अपने कार्यालय कक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य से भेंट हेतु सुलभ रहेंगे।
समस्त अपर मुख्य सचिव समस्त प्रमुख सचिव और शासन के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि अवकाश का दिन छोड़कर सोमवार को सभी अधिकारी कर्मचारी जनसमस्याओं के निस्तारण और जन मिलन के लिए कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।