उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। लोगों को नदियों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।
तटीय क्षेत्रों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। वही दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। देहरादून और नैनीताल में सोमवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरकाशी, हरिद्वार और यूएसनगर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में अगले पांच दिन तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। वहीं कुछ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश के तीव्र दौर हो सकते हैं।