नैनीताल : आपस में भिड़े बाइक सवार, गम्भीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल।  शहर के के तल्लीताल क्षेत्र के तहत सोमवार को
बाइक सवार दो युवकों की एक कार से टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवक गंभीर
रूप से घायल हो गए जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को
शीघ्र ही जिला अस्पताल में पहुंचाया। वर्तमान में दोनों घायलों का
अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग में टूटा पहाड़ क्षेत्र में
भवाली निवासी संदीप पांडे और महिपाल अपनी बाइक संख्या यूके 04 ए जी 7028
एनएच 200 पल्सर से नैनीताल की तरफ  जा रहे थे। इस  बीच गाजियाबाद यूपी के
पर्यटक बिक्की सिंह अपनी डस्टर कर संख्या यूपी 14 डीए 6528 से परिवार के
साथ नैनीताल घूमने आये थे, टूटा पहाड़ के पास तेज रफ्तार में जा रहे बाइक
सवार युवकों की कार से टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवक घायल हो गए।  जिसके
बाद मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल ही चीता पुलिस द्वारा घायलों को जिला
अस्पताल
 पहुचाया जिस जहां पर युवकों का उपचार दिया जा रहा है।