Friday, June 2, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडचंपावत उपचुनाव : चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सीएम धामी ने 54...

चंपावत उपचुनाव : चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सीएम धामी ने 54 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल कर लहराया परचम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल कर ली है और कंग्रेस के हाथ फिर हार लगी है। सीएम धामी ने कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी को 54121 वोटों से मात दी। बता दें कि बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चम्पावत से विधानसभा चुनाव लड़ा गया इसमें बीजेपी को जीत हासिल हुई है। हालांकि, धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद भी पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया। ऐसे में अब वे चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में उतरे थे। इस सीट पर 31 मई को वोटिंग हुई थी।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में 54121 वोट से जीत हासिल कर परचम लहराया है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल गहतोड़ी को मात दी। सीएम धामी के लिए पिछले महीने चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ था।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें