देहरादून जिले के भानियावाला के संगतियावाला गांव निवासी एक मेजर लेह में हाई एटीट्यूड पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। मेजर के शहीद होने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
हाई एल्टीट्यूड पर ऑक्सीजन की कमी के कारण प्रणव की तबीयत बिगड़ गई और जिससे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
बता दें कि मंगलवार सुबह सेना मुख्यालय से मेजर प्रणव नेगी के परिवार को सूचना दी गई कि हाई एल्टीट्यूड पर ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और उनका निधन हो गया। मेजर प्रणव नेगी 18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात थे।
36 वर्षीय मेजर प्रणव नेगी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। तीन साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और उनका एक डेढ़ साल का बेटा है। मेजर प्रणव नेगी के पिता सुदर्शन नेगी आर्मी से रिटायर्ड हैं।
पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया, बुधवार शाम तक मेजर का पार्थिव शरीर भानियावाला पहुंचने की संभावना है। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा।