उत्तराखंड के छोलिया झोड़ा व ढोल दमाऊं को मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान

ख़बर शेयर करें :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर थे। इस दौरान उनके आगमन पर उत्तराखंड के छोलिया, झोड़ा व लोक नृतको ने ढोल दमाऊं लोक वाद्यों की प्रस्तुति के साथ पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया था। अब इन छोलिया, झोड़ा व लोक नृतको ने ढोल दमाऊं लोक वाद्यों की प्रस्तुति को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त हुआ है।

जानकारी देते हुए निदेशक संस्कृति विभाग ने बताया कि सीमांत जिले के पिथौरागढ़ में समुद्र तल से 5338 फीट (1621) मीटर की ऊंचाई पर अनोखा और ऐतिहासिक कार्यक्रम संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया गया।

पिथौरागढ़ के सुदूरवर्ती अंचलों से 3000 की संख्या छोलिया एवम झोड़ा नृत्य दलों लोक कलाकार अपनी पारंपरिक परिधानों व आभूषणों में सज धज कर पहुंचे थे। इस दौरान लोक गीतों वाद्य यंत्रों की धुनों से पूरा पिथौरागढ़ गुंजायमान हो गया था साथ ही पीएम मोदी भाव विभोर हो गए थे।

Gunjan Mehra