बीते दिन नैनीताल जिले के विश्वप्रसिद्ध रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर में एक जलती हुई धूप के नीचे गिरने से भीषण अग्निकांड हो गया था। घास फूस व सुखी लड़कियों की बनी दुकान में लगी आग ने घी का काम किया और विकराल रूप ले लिया, इस दौरान मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गई। मंदिर आए भक्त अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। वहीं बमुश्किल दुकानों में रखें हुए सिलेंडर बाहर निकाले गए। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई जिस पर विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
वही इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त कर नैनीताल जिलाधिकारी को घटना के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए है।
सीएम धामी ने मामले में कहा कि धार्मिक स्थलों में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो इसके लिए स्थलों में व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए। साथ ही कहा कि नवरात्र के अवसर पर मंदिरों में भक्तों को पूजा करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े इसके लिए भी आवश्यक प्रबंध किया जाए।