मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान, पहले मतदान फिर जलपान की अपील की

ख़बर शेयर करें :-

आज शुक्रवार को उत्तराखंड के पांच सीटों में मतदान हो रहा हैसुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था। शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र में पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा। लोग इस लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है वही मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी पत्‍नी व अपनी मां के साथ खटीमा स्थित अपने बूथ पर पहुंचे और मतदान किया। मतदान के दौरान वह बूथ के बाहर बनी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। उन्‍हें ऐसा करते देख लोगों में चर्चा होने लगी।


मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने उत्‍तराखंड की जनता से पहले मतदान फ‍िर जलपान की अपील की। उन्‍होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन करता हूं कि आज लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का सदुपयोग कर देश की विकास यात्रा को जारी रखने हेतु सक्षम सरकार चुनने में अपना योगदान दें। आपका एक वोट बहुमूल्य है।

Gunjan Mehra