हल्द्वानी – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 7 जुलाई (गुरूवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी वी.आई.पी प्रतीक जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी गुरूवार को अपराह्न 3ः30 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 4ः35 बजे गौलापार स्टेडियम हैलीपैड आगमन कर, कार द्वारा 4ः50 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे। इसके पश्चात सायं 5 बजे से 6ः30 बजे मुख्यमंत्री मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रबन्धन, कानून व्यवस्था, विकास कार्याे के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक लेंगे। सीएम धामी हल्द्वानी पहुँचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, काठगोदाम में करेंगे। जिसके बाद सीएम धामी 8 जुलाई शुक्रवार को 9ः15 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम से कार द्वारा प्रस्थान गौलापार हैलीपैड पहुचकर 9ः30 बजे हैलीकाप्टर द्वारा बी.ई.जी. हैलीपैड रूड़की के लिए प्रस्थान करेंगे ।जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय सभी सूचनाओं सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।