सीएम धामी ने राजनैतिक कार्यक्रम छोड़, चारधाम यात्रा को लेकर बैठक कर अधिकारियों को दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें :-

चारधाम यात्रा की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए। बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के जिला अधिकारी भी इस बैठक में जुड़े।

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचे और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी लेने के साथ ही दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा में आने वाले भक्तों की यात्रा सुगम और उन्हें बेहतर व्यवस्थाएं मिले।
चारधाम यात्रा में 12 श्रद्धालुओ की अब तक मौत हो चुकी है, जिसके चलते सीएम धामी ने अधिकारियों से इस बाबत जानकारी लेने के साथ तमाम जरूरी दिशा निर्देश दे रहे है। यात्रा मार्गों पर जाम एक गंभीर समस्या बनी हुई, जिसके चलते सीएम ने परिवहन विभाग को भी निर्देश दिए है कि ऐसा मैकेनिज्म विकसित किया जाए ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

Gunjan Mehra