उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लव जिहाद और लैंड जिहाद उत्तराखंड सरकार की प्राथमिक चिंताओं में है। यह चिंता केवल उत्तराखंड के व्यापारी व आमजन की नहीं है। उत्तराखंड सरकार भू कानून को लेकर काम कर रही है।



छात्रों के साथ किया संवाद
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोनिवि निरीक्षण भवन परिसर में “सीमान्त गाँवों का विकास कैसे हो” आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स के साथ संवाद किया। एनसीसी की छात्रा ने कहा कि उत्तरकाशी में सबसे ज्वलंत समस्या कूड़े की है। कूड़े की बदबू पूरे शहर में फैली है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला संज्ञान में और इस समस्या का दृर्घकालीन समाधन तलाश जा रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शौर्य स्थल और सौंदर्यकरण एवं टीन सेट लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा शौर्य स्थल में प्रतीक्षालय का निर्माण गंगोत्री विधायक की विधायक निधि से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज सीमांत गांवों के विकास को प्राथमिकता से लिया जा रहा है।
वाइब्रेंट विलेज के तहत सीमांत क्षेत्रों में बसे गांवों को विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा राज्य सरकार, राज्य में सरकारी नौकरियों के साथ युवाओं को स्वरोजगार की ओर भी जोड़ रही है। सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक होमस्टे खुलें।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ जिला सभागार में बैठक की। वहीं बैठक में कार्यकर्त्ताओं को प्रवेश न दिए जाने पर उन्होंने जिला संगठन के पदाधिकारियों व प्रशासन की विरुद्ध नारेबाजी की। बैठक समाप्त होने के बाद कार्यकर्त्ताओं ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की।