सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ लगाई झाड़ू! लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड हाईकोर्ट की ओर से स्वच्छता को लेकर बेहतरीन पहल की गई है। जिसके तहत आज प्रदेश भर में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में श्रमदान कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गांधी पार्क में कार्यकर्ताओं के साथ झाडू भी लगाई।

प्रदेश में चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य लोगों में गंदगी, कूड़ा कचरा व स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता लाना है। आगे से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सभी निकाय और अन्य विभाग भी अपना योगदान देंगे। आज चलाए गए स्वच्छता अभियान में सामाजिक संगठन, एनजीओ ने भी सहभागिता निभाई। इस मौके पर सभी अधिकारी कर्मचारियों और आम लोगों ने स्वच्छता अभियान में अपना पूरा योगदान देने की शपथ ली। स्वच्छ दून सुंदर दून की परिकल्पना को साकार करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में देहरादून नगर निगम की ओर से जागरूकता विगत एक अप्रैल से स्वच्छता अभियान चलाया गया। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। सीएम धामी ने न केवल श्रमदान किया बल्कि उन्होंने मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। सीएम धामी ने कहा कि यह अभियान आज भले ही समाप्त हो रहा है लेकिन स्वच्छता का अभियान लगातार जारी रहेगा और इससे देश विदेश से आने वाले लोग यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने नगर निगम के सेचचता कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व मेयर और बीजेपी विधायक विनोद चमोली सहित तमाम नेता और आलाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर निगम स्वच्छता कर्मचारी, एनसीसी कैडेट स्कूली छात्र भी मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

News Desk