सीएम धामी ने शपथ ग्रहण के दौरान पहनी ससुराल से मिली कुमाउनी टोपी, तो पीएम भी उत्तराखंड की टोपी में नजर आए

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून । सीएम धामी का आज देहरादून में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण की। इस दौरान उनके ससुराल पक्ष के लोग भी देहरादून पहुंचे। सीएम ने अपने ससुरालियों का आशीर्वाद भी लिया। ससुरालियों ने आशीर्वाद देकर सीएम धामी और गीता धामी को बधाई दी। सीएम धामी को ससुरालियों ने गंगोलीहाट के सुप्रसिद्ध हाट कालिका मंदिर से लाई गई कुमाउनी टोपी भेंट की।

ससुरालियों द्वारा दी गई कुमाउनी टोपी धामी ने बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पहनी। इसके अलावा ससुरालियों ने हाट कालिका मंदिर से लाया गया प्रसाद और मां काली की एक तस्वीर भी ससुरालियों ने धामी को भेंट की।

सीएम धामी के ससुराली मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के ग्राम बोकटा तहसील गंगोलीहाट का रहने वाला है। सीएम धामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने गए ससुरालियों ने हाट कालिका मंदिर का प्रसाद सीएम धामी को सौंपा और उनके ससुर रमेश सिंह चड्ढा ने मंदिर से लाई गई कुमाउनी टोपी भेंट की।

धामी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में टोपी पहनकर रखी। वहीं शपथ ग्रहण समारोह की सबसे खास बात यह रही कि पीएम नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड की टोपी पहने हुए नजर आए।

Gunjan Mehra