Thursday, June 8, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडबधाई : उत्तराखंड की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में 19 वीं रैंक...

बधाई : उत्तराखंड की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में 19 वीं रैंक की हासिल

पिथौरागढ़। सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस बार बेटियों ने हैट्रिक लगाई है। एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है।

इस बार उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी दीक्षा जोशी ने भी यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वीं रैंक हासिल की है। परिणाम घोषित होने के बाद से ही घर में जश्न का माहौल है।

बता दें कि दीक्षा जोशी ने पिथौरागढ़ मल्लिकार्जुन स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। उन्होंने देहरादून से इंटरमीडिएट करने के बाद जौलीग्रांट से एमबीबीएस किया। उन्होंने दो साल तक तैयारी करने के बाद आईएएस की परीक्षा में देश में 19 वां रैंक प्राप्त किया।

संघ लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। पहले स्थान पर श्रुति शर्मा हैं। जबकि, अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे नंबर पर हैं। टॉपर श्रुति शर्मा बिजनौर की रहने वाली हैं। जबकि पिथौरागढ़ की रहने वाली दीक्षा जोशी को देशभर में 19वी रैंक मिली है रिजल्‍ट यूपीएससी की आफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर देखी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें