देहरादून। उत्तराखण्ड में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर दिख रहा है। वहीं प्रदेश सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालातों पर लगातार नजर रखे हैं। अभी एक दिन पहले ही उन्होंने लोगों से कोरोन को लेकर सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की थी। राजधानी दून में कोरोना के मामले बढ़े हैं। बीते एक सप्ताह में सामने आए संक्रमण के मामलों का आकलन करें तो 58 फीसद व्यक्ति यहीं संक्रमित पाए गए। 26 दिसंबर से एक जनवरी तक उत्तराखंड में कोरोना के 380 नए मामले पाए गए हैं। चिंता की बात यह है कि इसमें 222 व्यक्ति अकेले देहरादून में संक्रमित पाए गए। यह स्थिति बताती है कि यदि यहां कोरोना संक्रमण के नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराया गया तो जल्द ही कम्युनिटी स्प्रेड (सामुदायिक प्रसार) की स्थिति आ सकती है। संक्रमण के मुताबिक ही दून में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में इस समय एक्टिव केस की कुल संख्या 367 है और 182 एक्टिव केस अकेले दून में ही हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी संक्रमण की सर्वाधिक मार दून ने ही झेली है। लिहाजा, पिछले अनुभव से सबक लेकर अभी से रोकथाम के प्रयास तेज करने होंगे।