आसमान से बरस रही बारिश अपना कहर बरपा रही, आए दिन बड़ी घटनाएं हो रही हैं। वही अब भारी बारिश से उफान में आए नाले में एक और युवक नाले में बह गया बताया जा रहा है कि ये युवक बाइक पर सवार था और इसके साथ अन्य युवक भी थे। दो युवकों का कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा गया है। वही एक युवक का शव आज तड़के पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम रामनगर के क्यारी गांव का निवासी मनीष सती अपने दोस्तों नमन और बलवंत के साथ बाइक से अपने किसी काम से कोटाबाग गया था। तीनों साथी एक बाइक में सवार थे। अचानक फतेहपुर के बैगड़ बरसाती नाले आने से तीनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। आसपास के लोगों द्वारा देखे जाने पर उन्हें बचाने का प्रयास किया गया। दो युवकों नमन और बलवंत को ग्रामीणों नें बचा लिया था। वहीं मनीष सती नाले के तेज बहाव में बह गया,और गहरा अंधेरा होने की वजह से वह नहीं दिख पाया। सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस द्वारा भी देर रात को रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के चलते रात रेस्क्यू अभियान रोका गया। जिसके बाद आज सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान चलाया। बुधवार सुबह सर्च में मनीष सती का शव मिल गया। वही कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर क्षेत्र में एक कार बह गई।मंगलवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश के बाद नैनीताल जिले के अलग-अलग क्षेत्र में नाले उफान पर आ गए। कोसी नदी का जलस्तर भी बहुत ऊपर पहुंच गया है। कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर स्थित 52 डाट पर बरसाती नाला उफान पर था। इसमें एक कार बह गई। कार में सवार सभी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई है।
Related Posts
उत्तराखंड में तीसरा राउंड समाप्त, देखिए, कौन आगे
- Gunjan Mehra
- June 4, 2024
- 0