पांचवे दिन बरामद हुआ बरसती नाले में बहे आठ वर्षीय मासूम का शव

ख़बर शेयर करें :-

बनभूलपुरा निवासी हसनैन का 8 वर्षीय पुत्र रिज़वान बीते माह 31 जुलाई को भारी बरसात के चलते शनिबाज़ार के पास बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गया था। जिसकी खोजबीन एसडीआरएफ,एनडीआरफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चार दिन से लगातार की जा रही थी।

वहीं बड़े स्तर पर चलाये गये सर्च अभियान में जुटी टीम ने आख़िरकार आज पांचवे दिन मोटाहल्दु क्षेत्र के सुखी भगवानपुर नहर से बरसाती नाले में बहे 8 वर्षीय रिजवान का शव बरामद हुआ है। प्रशासन द्वार आपदा मद के तहत परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।

Gunjan Mehra