देहरादून। संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सहायक निदेशक शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल से उनके निजी आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. राम भूषण बिजलवान एवं प्रांतीय संरक्षक डॉ. शैलेंद्र प्रसाद डंगवाल ने सहायक निदेशक डॉ. घिल्डियाल को राज्य स्थापना दिवस पर ‘ऑफिसर ऑफ द ईयर 2022’ सम्मान मिलने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मान का वास्तविक हकदार बताया। संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ. राम भूषण बिजलवान ने बताया कि सहायक निदेशक डॉ. घिल्डियाल ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. घिल्डियान को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। डॉ. घिल्डियाल ने कहा कि शिक्षा के स्तर को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और शिक्षकों को मूलभूत समस्याओं के समाधान को भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
देहरादूनः सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. घिल्डियाल से मिला संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल! समस्याओं पर हुआ मंथन, मिला आश्वासन
