Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून–राज्य में कोविड गाइडलाइन में बदलाव, सरकार ने जारी की नई एसओपी,...

देहरादून–राज्य में कोविड गाइडलाइन में बदलाव, सरकार ने जारी की नई एसओपी, जानिए क्या मिली छूट

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आने के बाद अब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत उत्तराखंड सरकार ने अब राज्य से नाइट कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया हैं। मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की है।
नई गाइडलाइन के तहत अब, विवाह, सांस्कृतिक समारोह भी अब पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। इसके साथ ही जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, सैलून को पूरी क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दे दी गई है। वहीं, स्विमिंग पूल वाटर पार्क 28 फरवरी 20 22 तक बंद रहेंगे इसके अलावा राज्य में स्थित खेल संस्थान स्टेडियम एवं खेल के मैदान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अपनी क्षमता के साथ खोले जाएंगे प्रदेश में राजनैतिक रैलियों समेत धरना प्रदर्शन पर फिलहाल 28 फरवरी तक रोक जारी रहेगी। तो वहीं सरकार की नई एसओपी के अनुसार, राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुल सकेंगे।
वहीं ,मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ कोविड की वर्तमान स्थिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। धामी ने कहा कि राज्य में कोविड माहमारी की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन इसके वाबजूद संक्रमण को हल्के में न लिया जाए।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें