नैनीताल जिले में स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम आने वाले भक्तो को अब जाम के समस्या से निजात मिलेगा। यहां करीब दो किमी लंबे बायपास का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 352 मीटर लंबी सुरंग बनाई जाएगी , जो यातायात को सुगम बनाएगी। केंद्र के अनुमोदन के साथ ही परियोजना की डीपीआर बनाने का कार्य किया जाएगा।
आपको बता दें कि भारी संख्या में देश विदेश से भक्त बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए आते है। हर वर्ष 15 जून को मंदिर के स्थापना दिवस कैंची धाम में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस दिन भी भारी संख्या में भक्तो की भीड़ उमड़ती है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों को घंटो तक जाम खड़ा रहना पड़ता है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम बायपास निर्माण के लिए घोषणा की थी। जिसका कार्य शुरू हो चुका है। जिसके तहत भवाली सेनेटोरियम एचपी बैंड से बायपास शुरू होगा और रातीघाट में पेट्रोल पंप के समीप पुरानी सड़क पर मिल जाएगा। इससे कैंची धाम मंदिर बायपास हो जाएगा। जिन वाहनों को मंदिर नही जाना होगा वह यहां से होते हुए बिना जाम में फंसे निकल सकता है।
नैनीताल : कैंची धाम आने वाले भक्तों को अब जाम की समस्या से मिलेगा निजात , बनाई जाएगी 352 मीटर लंबी सुरंग
