नगर निकाय चुनाव से पहले राज्य के सभी 23.80 लाख राशन कार्डधारकों को पुष्कर सिंह धामी सरकार की तरफ से अच्छी खबर दी जा रही है। अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों के साथ राज्य खाद्य योजना के राशन कार्डधारकों को भी सस्ती दरों पर चीनी देने की तैयारी है।
राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवारों के 13.80 लाख राशन कार्डधारकों को सरकार ने सस्ती दर पर नमक उपलब्ध करा दिया है।
लोकसभा चुनाव निपटते ही सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी किया और इसका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत इन परिवारों को केंद्र सरकार की ओर से निश्शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
धामी सरकार और सत्ताधारी दल भाजपा ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को निश्शुल्क तीन रसोई गैस सिलेंडर देने का वायदा किया था। इस वायदे पर अमल करते हुए 1.36 लाख अंत्योदय परिवारों को वर्षभर में तीन निश्शुल्क रसोई गैस सिलिंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इस क्रम में प्रदेश के समस्त राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत देने पर मंथन किया जा रहा है। खाद्य विभाग की ओर से इस संंबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के साथ राज्य खाद्य योजना के राशन कार्ड धारकों को भी सस्ती दर पर चीनी देना प्रस्तावित किया गया है। राज्य खाद्य योजना के 10 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को भी सब्सिडी पर नमक और चीनी मिलेगी।
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव विचाराधीन है। खाद्य सचिव को इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने को कहा गया है।