हल्द्वानी।
• मानसिक मन्धता 18 वर्ष तक आयु के दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु किसान इन्टर कालेज पिरूमदारा रामनगर में 2 मार्च को प्रातः 11 बजे (गुरूवार) तथा रामलीला मैदान भीमताल में 03 मार्च को प्रातः 11बजे (शुक्रवार) को शिविरों का आयोजन किया जायेगा – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल
• जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इन शिविरों में दिव्यांगजनों एवं उनके परिवारों को काउन्सलिंग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हड्डी,नेत्र एवं मानसिक रोग के विशेषज्ञों के जांच के उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन,कृत्रिम अंगों का चिन्हिकरण, यूडीआईडी कार्ड हेतु आवेदन तथा उत्तराखण्ड परिवहन बसों के लिए निशुल्क बस पास बनाये जायेंगे।
• जिलाधिकारी ने उक्त शिविरों हेतु खण्ड विकास अधिकारी भीमताल एवं रामनगर को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी शिविर में समस्त व्यवस्थाओं के साथ ही दिव्यांगजनों हेतु लाने व वापस छोडने हेतु परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने शिविर के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले यूडीआईडी से सम्बन्धित दिव्यांगजनों के संयोजक, जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी तथा उक्त शिविरों में क्षेत्रान्तर्गत यूडीआईडी के सीएमओ स्तर पर जांच हेतु लम्बित दिव्यांगजनो की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
• जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के दिव्यांगजनो से अनुरोध किया है कि इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठायें।