लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 व आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर चैकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने कार रोड बिंदुखत्ता में वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को वाहन संख्या UK04AD7009 से चुनाव प्रचार सामग्री बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान रेलवे बाजार निवासी वाहन चालक ओमपाल कश्यप प्रचार सामग्री के परिवहन संबंधी सामग्री के संबंध में कोई संतुष्ट जवाब व वैध कागजात/ अनुमति नहीं दिखा पाया।

वाहन में विधानसभा लालकुआं प्रत्याशी आम आदमी पार्टी से संबंधित रु 3,000 कीमत के करीब 2,000 पंपलेट, पोस्टर, झंडा आदि प्रचार सामग्री बरामद हुई हैं। जिसपर पुलिस ने बिना अनुमति के प्रचार सामग्री ले जा रहें वाहन को कब्जे में लेकर प्रचार सामग्री को निर्वाचन कार्यालय में जमा करा दिया गया हैं।
बता दें की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार बिना अनुमति प्रचार के लिए वाहन का प्रयोग व प्रचार-प्रसार करना प्रतिबंधित है।
इस दौरान एसएसटी की टीम में एसएसटी टीम प्रभारी संजय भट्ट , एसआई दिलीप कुमार लालकुआं, फॉरेस्टर अमर सिंह, हरीश सिंह कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, महिला कांस्टेबल जया राणा, होमगार्ड भूपाल सिंह, दीपक सती व वीडियोग्राफर कीर्ति बल्लभ मौजूद रहें।