चुनाव आयोग ने वोटर्स से आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने की अपील की , इस तरह करें लिंक

ख़बर शेयर करें :-



चुनाव आयोग की ओर से सभी वोटर्स से अपील की गई है कि वह आधार को वोटर आईडी से लिंक कर ले। यह फैसला चुनाव आयोग ने चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए किया है। क्योंकि इससे निष्पक्ष चुनाव करने में सहायता मिलेगी।

आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के कई तरीके है। यहां हम आपको बताते है कि किस तरह से आप यह कर सकते है।

इसके लिए सबसे राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https:voters.eci.gov.in पर जाए। जिसके बाद आप इस साइट पर रजिस्टर्ड है तो अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैपचा कोड दर्ज करे और लॉगिन पर क्लिक करें। अगर आप रजिस्टर्ड नहीं है तो साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करें और पहले खुद को रजिस्टर कर ले। एक बार हो जाने पर अपना मोबाइल नंबर कैप्चा कोड दर्ज करे। जिसके बाद जरूरी डिटेल भर ले और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आधार और इलेक्शन फोटो आईडी की जरूरत होगी। जिसके बाद EPIC नंबर दर्ज करे जो आपकी वोटर आईडी पर दर्ज होती है इसके बाद वेरिफाई एंड फिल फॉर्म पर क्लिक करें।

पूरी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट का बटन दबाएं जिसके बाद आपको एसएमएस के सूचित किया जाएगा।

यदि आप अपने वोटर आईडी के आधार से ऑनलाइन लिंक नहीं कर पा रहे है तो SMS द्वारा लिंक कर सकतें है। जिसके लिए आपको 166 या 51969 पर एक मैसेज भेजना होगा। जिसमें ECILINK<SPACE><EPIC NO.> <SPACE><AADHAR NO.> से जुड़ी डिटेल्स देनी होगी। जिसके बाद वोटर आईडी और आधार लिंक हो जाएंगे।

Gunjan Mehra