इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसको लेकर निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आम चुनाव 7 फेज में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी और 7 वा फेज 1 जून 2024 को होगा।
चुनावी शेड्यूल को जारी करते हुए सीईसी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लघंन कर आपको अपने पक्ष में वोट देने के लिए कोई भी लालच दे तो इसकी शिकायत कर सकते है।
यह शिकायत आप cVigil मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते है। इसमें आप लालच देने वाली फोटो खींचकर टैक्स के साथ भेज सकते है, ध्यान रहें की आपको शिकायत सबूत के साथ भेजनी होगी। जिस पर 100 मिनट में इलेक्शन कमीशन कार्रवाई करेगा। जिसके बाद टीम लोकेशन का पता कर उस पर कार्रवाई करेगा।
cvigil मोबाइल ऐप पर इन बातों की कर सकते हैं शिकायत
1. वोटर्स को मुफ्त में धन का वितरण.
2. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान.
3. सांप्रदायिक घृणा वाले भाषण.
4. फर्जी खबर और पेड न्यूज.
5. शराब या नशीली दवाओं का वितरण.
6. हथियारों का अवैध प्रर्दशन.
7. किसी के धमकी देने पर.
8. फ्री परिवहन सेवा.
9. अनुमति से ज्यादा देर तक लाउडस्पीकर बजाने पर.
ऐप से कैसे करें शिकायत
1. सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें.
2. इसके बाद ऐप पर नाम और पत्ता के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
3. फिर ओटीपी से वेरिफिकेशन करें.
4. घटना के डिटेल का साथ वीडियो या फोटो अपलोड करें.