निर्वाचन आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के सीएम कार्यलय में प्रभार संभाल रहे गृह सचिवों को हटाने के भी आदेश दिए हैं। निर्वाचन आयोग ने बृहमुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल के साथ ही आयुक्तो और उपायुक्त को भी हटा दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने सचिव जीएडी मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को भी हटा दिया है, जो संबंधित सीएम कार्यलय में प्रभार संभाल रहे हैं।