नैनीताल : डीएसबी परिसर की भौतिक विज्ञान की शोध छात्रा नुपुर पांडे की पीएचडी साक्षात्कार परीक्षा सम्पन्न, एक्साइटेड स्टेट रिलेक्सेशन प्रोसेसस इन सम ल्युमिनेससेन्ट सिस्टम विषय पर किया शोध

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। डीएसबी परिसर की भौतिक विज्ञान की शोध छात्रा नुपुर पांडेय की अंतिम पीएचडी साक्षात्कार प्रस्तुति बुधवार को कुमाऊँ विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन में संपन्न हुई। शोध छात्रा नूपुर पांडेय ने अपने शोध “एक्साइटेड स्टेट रिलेक्सेशन प्रोसेसस इन सम ल्यूमिनेससेंट सिस्टम” को भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय पंत के कुशल निर्देशन एवं दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डॉ. मोहन सिंह मेहता के सह-निर्देशन में संपन्न किया। शोध छात्रा नुपुर पांडेय का अन्तिम साक्षात्कार बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पिलानी के प्रो.डीडी पंत द्वारा लिया गया। शोध छात्रा नुपुर द्वारा कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सेमीनारों मे प्रतिभाग कर 10 से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन किया जा चुका है।

इस अवसर पर प्रो.एससी चंदोला, प्रो. रमेश चंद्रा, प्रो. सुचि बिष्ट, डॉ. विमल पांडे आदि उपस्थित रहे।