थर्माकोल कंपनी में लगी आग, कर्मचारियों में मची भगदड़

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड के हरिद्वार में  सिडकुल स्थित केकेजी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान सारा सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में थर्माकोल की प्लेटें वह अन्य आइटम बनाये जाते थे। आग की लपेट उठती देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। इस बीच 20 से ज्यादा कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

देखते ही देखते आग ने  विकराल रूप ले लिया।  जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सिडकुल से तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। और आग बुझाने में जुट गई। रात 11:30 बजे तक दमकल कर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग को बुझाने में हरिद्वार,भेल, सिडकुल, रुड़की, ऋषिकेश सहित अन्य क्षेत्रों फैक्ट्रियों से आयी गाड़िया आग बुझाने में लगी।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में पैकेजिंग का कार्य होता है और थर्माकोल वगैरा सेंसिटिव आइटम थे।

Gunjan Mehra