पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान ली गई एक तस्वीर पोस्ट की है।
इस तस्वीर में मुख्यमंत्री धामी बारिश में छाता लेकर खड़े हैं और किसी दुकानदार से बेहद सहज भाव से बातचीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस तस्वीर ने अखबारों में भी सुर्खियां बटोरीं। अखबार में छपी एक तस्वीर को फेसबुक पेज पर साझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा- वाह क्या अंदाज है!
कांग्रेस के दोस्तों 2024 और 2027 के लिए कुछ और कसरत करना शुरू कर दो। अपने अंदाज-ए-बयां में हरीश ने मुख्यमंत्री की तारीफ करने के साथ ही अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी साफ संदेश दिया है कि वह भी धामी की तरह मेहनत करते हुए जनता के बीच में जाना शुरू कर दें। तभी वर्ष 2024 में आम चुनाव और 2027 में विस चुनाव में पार पा सकते हैं।