पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रावत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तारीफ कर कह दी यह बात की सब चौक गए, पढ़िए

ख़बर शेयर करें :-

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कई बार सीएम धामी की तारीफ करते रहते है। वही एक बार फिर पूर्व सीएम रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी बहुत अच्छे सुनने वाले व्यक्ति हैं। इसलिए भविष्य के उनके प्रतिद्वंद्वियों को सावधान हो जाना चाहिए।

इस मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम की एक पोस्ट सामने आई है जिसमें उन्होंने सीएम धामी की तारीफ करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री ने देर तक प्रतिनिधिमंडल को समय दिया और उनकी बातों को गौर से सुना। वही लिखा कि कांग्रेस के लोग जब सीएम से मिले तो उसमें कई सुझाव, आलोचनात्मक और तीक्ष्ण सवाल भी थे। मुख्यमंत्री ने पूरे धैर्य के साथ उनको सुना। अब कितना समाधान निकालेंगे, इस पर भविष्य की नजर रहेगी।