झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस दौरान अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
https://twitter.com/OfficeOfLGJandK/status/1780107293469876346?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1780107293469876346%7Ctwgr%5E4550666b2a5cc806494b9c482ce201c314e76538%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में नाव स्कूली को लेकर जा रही थी तभी अचानक से पलट गई। नाव में बच्चों समेत 11 लोग सवार थे। जिसमें से 5 लोगों को बाहर निकाल अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है और रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया दया।
उपायुक्त के निर्देश के अनुपालन में, भारी बारिश और हिमस्खलन की चेतावनी के कारण कुपवाड़ा जिले में स्कूल बंद कर दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य लापता हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झील एवं जलाशयों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।