Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडआईएमए के बाहर से सेना का भगौड़ा जवान गिरफ्तार, खुद को...

आईएमए के बाहर से सेना का भगौड़ा जवान गिरफ्तार, खुद को अफसर बताकर कई लोगों से की वसूली

इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड के बीच एसटीएफ देहरादून और आर्मी इंटेलीजेंस की टीम ने सेना से भगौड़े व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस व्यक्ति का मकसद सैन्य अफसर की वर्दी में आईएमए के अंदर घुस पासआउट सेना के अफसरों के साथ फोटो खिंचवाना था और फोटो खिंचवाकर लोगों एवं परिजनों को खुद के अफसर होने की बात कहकर भ्रमित करना चाहता था।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आईएमए के पास से जयनाथ शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा निवासी गांव अड़बढ़ाहा देवीपुर जिला महाराजगंज को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया।

उसने सेना के लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी की फर्जी वर्दी पहनी थी। पूछताछ में पता चला कि जयनाथ पूर्व में सेना में सिपाही के पर तैनात था और वर्ष 2017 में सेना द्वारा उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था। वह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तैनात था और 2016 में नौकरी पर वापस न आने पर सेना द्वारा कार्रवाई की गई थी।

बताया की उसके पास से फर्जी कार्ड और कई मुहर मिली है। वह मिलन विहार में किराए के कमरे पर रह रहा है और लोगों को बताता था कि उसकी आईएमए में ट्रेनिंग चल रही है। सेना में भर्ती के नाम पर उसने कई लोगों से रुपये लिए हैं।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें