गजल गायक पंकज उधास का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। यह सिंगर बीते लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। इसकी खबर सिंगर की फैमली ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए दी है।
बता दे कि पंकज उधास की प्रसिद्ध गजल चिट्ठी आई है, चांदी जैसा रंग है तेरा, ना कजरे की धार ना मोतियों के हार, घुघंट को मत खोल, थोड़ी थोड़ी पिया करो, चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई, और आहिस्ता कीजिए बाते, एक तरफ उसका घर आदि शामिल है।