उत्तराखंड में लंबे समय से भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिंसबर में भर्ती परीक्षा कराने की घोषणा की है। सरकार ने आज परीक्षाओं की तारीखों को लेकर भी फैसला लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूकेएसएसएससी की जो परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए होनी हैं,जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करेगा और दिसंबर में परीक्षाएं होंगी। बताया जा रहा है कि राज्य लोक सेवा आयोग समूह-ग की 23 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर एक सप्ताह में जारी करने वाला है। इसके बाद अक्तूबर-नवंबर में तीन से चार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो जाएंगे और दिसंबर-जनवरी में परीक्षा भी करा दी जाएगी।