उत्तराखंड और नेपाल के बीच जल्द ही हवाई सेवा शुरू हो सकती है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार नेपाल और बुद्धा एयरलाइंस से बातचीत कर रही है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसकी पहल शुरू कर दी है। बुधवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उत्तराखंड और नेपाल के बीच बुद्धा एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा के संबंध में नेपाल पर्यटन परिषद के निदेशक शोध, योजना और निगरानी मणि आर. लिमिछाने से दूरभाष पर बात की है। महाराज ने उन्हें इस सेवा के संचालन के लिए राज्य की ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही।
उन्होंने बताया कि इस संबंध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी सहमति व्यक्त की है। महाराज ने कहा कि नेपाल की हवाई सेवा से जहां दोनों जगह के लोगों को लाभ मिलेगा, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।