सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्त होने पर देगी एक लाख रुपए

ख़बर शेयर करें :-

देश की 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिन्हें मुफ्त उपचार की सुविधा और सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त एक लाख रुपये देने की तैयारी की जा रही है। विभाग की तरफ से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर अभी 30 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिनको बढ़ाकर एक लाख रुपये करने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश में 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और इतनी सहायिकाएं हैं, जो बीते लंबे समय से पेंशन और अन्य सुविधाएं देने की मांग कर रही हैं।

विभाग के अधिकारियों के ने बताया कि बीते दिनों महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को ईएसआई के तहत लाने की संभावनाओं पर विचार करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री की ओर से निर्देश दिए गए कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक कर संबंधित विभाग बाल विकास एवं महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं की रूपरेखा तैयार करें।

रेखा आर्या, मंत्री महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुफ्त इलाज की सुविधा के लिए कुछ प्रीमियम सरकार देगी और न्यूनतम प्रीमियम उनसे लिया जाएगा। इसके लिए बैठक कर पहले उनकी सहमति ली जाएगी।

Gunjan Mehra