Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडहल्द्वानीः समाजसेवियों ने किया लावारिस लाश का दाह संस्कार! 26 जनवरी को...

हल्द्वानीः समाजसेवियों ने किया लावारिस लाश का दाह संस्कार! 26 जनवरी को काठगोदाम थाना क्षेत्र में मिली थी सड़ी-गली लाश

हल्द्वानी। पिछले दिनों काठगोदाम थाना क्षेत्रांर्गत ग्राम बरजूला, जन्तवाल गांव के बरसाती नाले में मिले लावारिस शव का आज समाजसेवी संगठनों ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार विगत 26 जनवरी 2023 को बरसाती नाले में एक कंकाल मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त लाश को कब्जे में लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में शव को रखा गया था। तीन दिन बीतने के बावजूद भी जब कोई परिचित नहीं पहुंचा तो आज समाजसेवी हेमंत गोनिया, मोहन शर्मा, दिशा सामाजिक संगठन, मुक्ति धाम समिति, हलद्वानी समाजसेवी संगठन, एंबुलेंस समिति के सहयोग से चित्रशीला घाट पर लावारिस लाश का दाह संस्कार किया गया। समाजसेवी हेमंत गोनिया ने बताया कि समाजसेवी संगठनों के सहयोेग से उनकी टीम ने अबतक विगत तीन माह में 30 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया। उन्होंने लोगों से बेसहारा लोगों की मदद को आगे आने का आहवान किया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें