यहां मिला अधजला शव, नहीं हुई शिनाख्त

ख़बर शेयर करें :-

नारसन में गंग नहर के किनारे सुबह-सुबह अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक अधजले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार रूड़की के मंगलौर में मंडावली गांव के समीप गंग नहर के किनारे अधजला शव मिला है। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम के द्वारा भी बारीकी से जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक अधजले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मौके पर एसपी देहात स्वपन किशोर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के साथ ही शव का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि पुलिस को अधजला शव की सूचना मिली थी। जिसकी हर पहलुओं से जांच कर साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की जा रही है।

Gunjan Mehra