मई के महीने में गर्मी रौद्र रूप ले सकती हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण तक भीषण गर्मी पड़ सकती है। मई की शुरुआती दिनों में ही कई जगहों पर पारा 45 पार चला गया है और इसी कारण मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। आने वाले चार दिनों में भी भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसी कारण यहां पर रेड अलर्ट घोषित किया हुआ है। इन राज्यों में 4, 5,6 और 7 मई को हिटवेट के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। हालांकि 7 मई के बाद थोड़ी तपन कम होगी और ये अलर्ट ऑरेंज में बदल जाएगा लेकिन तब तक सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है।
आईएमडी के मुताबिक बंगाल, बिहार, ओडिशा , आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के कुछ हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया है तो वहीं दिल्ली में ‘लू’ चलने की आशंका नहीं है।