नैनीताल : लोक कला ऐपण बनाने में हेमलता का नाम चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, देखिए हेमलता की शानदार ऐपण कला

ख़बर शेयर करें :-

Gunjan Mehra

एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की एमएफए की छात्रा हेमलता कबडवाल का नाम चैंपियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।उन्होंने तय समय में सर्वाधिक संख्या में लोक कला एपण बनाने पर यह रिकॉर्ड बनाया है। 9 फरवरी को ‌यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ है। वह एसएसजे में एमएफए की छात्रा हैं और मुक्तेश्वर निवासी है। उनका नाम इस रिकॉर्ड में दर्ज होने पर उनके परिचितों, परिजनों व शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है।

हेमलता ने बताया कि वह 15 साल से ऐपण बनाती आ रहीं हैं। बचपन से ही ऐपण बनाना उनका शौक रहा है। और 22 साल की छोटी सी उम्र में हेमलता ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हेमलता का मानना है कि आज बेरोजगारी के समय में महिलाओं के लिए लोक कला ऐपण एक रोजगार का भी साधन है जिससे महिलाएं व लड़कियां आत्मनिर्भर बन सकतीं है। हेमलता की यह ऐपण सिंगापुर के लिए भी सप्लाई होती है। वर्तमान में हेमलता ने अपने साथ 5 लड़कियों को जोड़ा है जो उनके साथ ऐपण कला का कार्य कर रहीं हैं। हेमलता लोगों सन्देश देना चाहती हैं कि अपनी संस्कृति से जुड़े रहें।

बता दें कि उत्तराखंड की प्रचीन लोक कला ऐपण अब खास अवसरों पर आंगन , देहरी दीवारों की शोभा बढ़ाना ही नही रह गया बल्कि यह कला पारम्परिक शौक से बाहर एक व्यवसायिक रूप भी धारण कर चुका है। वर्तमान लोग ऐपण कला खूब पसंद कर रहें है। और यह ऐपण कला युवाओ के लिए रोजगार के नए दरवाजे भी खोल रहा हैं।

Gunjan Mehra