यहां चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

ख़बर शेयर करें :-

इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वही अब हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे में चलती हुई कार में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान कार में सवारों की सांसें अटक गई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है।

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि एक कार हरिद्वार से नजीबाबाद की तरफ तेजी से जा रही थी की तभी कांगड़ी स्थित प्रेम भोजनालय के समीप एकाएक वाहन में आग लग गई। वाहन सवार ड्राइवर अमन कुमार पुत्र रामकृष्ण निवासी ग्राम कुर्बालियन, थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर हाल रोशनाबाद हरिद्वार ने तुरंत गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

वही इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वाहन में लगी आग को बुझाया गया। वाहन में अमन कुमार अकेले बैठे थे। बताया कि चंडी चौक के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। जिसका तेजी से पीछा करते हुए वह यहां तक पहुंचे थे। अत्यधिक गर्मी और गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण आग लगना प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है। वाहन को साइड लगा दिया है। कोई जनहानि नहीं है।

Gunjan Mehra